BLESSINGS
आशीष
प्रत्येक छात्र के मस्तिष्क में यह बात ठीक प्रकार से बैठा देनी होगी कि मैं अपने राष्ट्र की सेवा करूँगा। राष्ट्र में ज्ञान विज्ञान की विविध धाराओं को पुष्ट करूँगा। आधुनिक जगत में प्रगति के जो भी मार्ग दिखाई दे रहे है, उन सबका गहरा अध्ययन कर आगे बढुँगा। अपने स्वार्थ का लेशमात्र विचार नहीं करूँगा। प्रत्येक छात्र में ऐेसी निश्चयात्मक बुद्धिनिर्माण करने के लिये ही इस विद्यालय की आवश्यकता है। समाज रूपी भगवान से मैं यही कामना करती हूँ कि राष्ट्र, धर्म, संस्कृति आदि के श्रेष्ठ संस्कार सम्पूर्ण समाज में जागृत करने के लिए विद्यालय सब प्रकार से उत्कर्षशील है।