News & Updates

  •   Covid
    प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, गंगापुरी, प्रयागराज में प्रधानाचार्य श्री विक्रम बहादुर सिंह परिहार जी के नेतृत्व में विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोरोना महामारी की आपात स्थिति से निपटने के लिए टोडी फाउंडेशन एवं आर्या फैमिली फाउंडेशन यूएसए के सौजन्य से राशन किट का वितरण विद्यालय परिसर में किया गया। उक्त राशन किट में 10 किलो आटा, 3 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू, 5 किलो प्याज एवं 1 लीटर सरसों का तेल था। विद्या भारती के अतुलनीय प्रयास की सरहाना करते हुए प्रधानाचार्य जी ने कहा कि इस आपातकाल में विद्या भारती द्वारा प्रांत के सभी विद्यालयों के कर्मचारियों की इस प्रकार की मदद हमारे कर्मचारी बंधुओं को एक आत्मबल प्रदान करेगी। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख सरोज कुमार सिंह जी, श्री विजय जी, श्री राज कुमार सिंह , श्री अभिषेक पाण्डेय सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे।

  •   Coronavirus Fighter Team Vidya Bharti
    If you are in Vidya Bharati and doing any kind of covid-19 service share details at Click here to visit form or contact +91-9073359820

  •   Admission Open 2023-24
    Dear Parents, Admission Open for Session 2023-24. Regards,Principal, JWALADEVI GANGAPURI